होटल से पिकअप चोरी
भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना इलाके में स्थित होटल से चोर पिकअप चुरा ले गये। पुलिस ने हलचल को बताया कि खारी का लांबा निवासी मूलचंद पुत्र देबीलाल खाती की पिकअप लेकर चालक प्रहलाद पुरी कहीं जा रहा था। इस दौरान वह पुर थाना इलाके में देव नारायण होटल पर रात साढ़े ग्यारह बजे खाना खाने रुका। वह होटल में खाना खाने चला गया। इसके बाद जब वह लौटकर आया तो पिकअप गायब मिली। बाद में मूलचंद ने पुर थाने में पिकअप चोरी का मामला दर्ज करवाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें