जमीन के नाम पर लाखों की ठगी दो पुलिसकर्मी निलंबित
भीलवाड़ा (हलचल) जिले के पारोली और काछोला थाने में तैनात दो कांस्टेबलों को जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मैं आज निलंबित कर दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मांडलगढ़ थाने में देवनारायण शिक्षा समिति के अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि पुलिस में तैनात सोजीराम और पांचू राम ने पिछले साल उन्हें मांडलगढ़ में छात्रावास के लिए तीन भूखंड दिखाए थे। इन तीनों भूखंड के दोनों को 15 लाख रुपए दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने 23 फरवरी को इसका रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया। सात जुलाई को छात्रावास का शिलान्यास करने के लिए भूखंडों पर खुदाई शुरू की गई। इस दौरान तहसीलदार व पटवारी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए और उन भूखंडों को चारागाह भूमि बताया। जब दोनों से रुपए वापस मांगे तो मना कर दिया। छात्रावास गुर्जर समाज का बन रहा था। इसलिए गुर्जर समाज के लोगों ने मांडलगढ़ सीओ से भी इस मामले की शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार को एसपी आदर्श सिद्धू ने दोनों को निलंबित कर दिया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें