छाया रहा कोहरा सर्दी से कापी काया, जलते रहे अलाव
भीलवाडा( विजय गढवाल- हलचल)।औद्योगिक नगरी में निचला तापमान लगातार गिर रहा है। बृहस्पतिवार को न्यूनतम पारा पांच डिग्री से नीचे रहा। । रात का पारा गिरने से सुबह और देर रात सर्दी की मार पड़ रही है। बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे दिन कोल्ड-डे (ठंडे दिन) स्थित बनी रही। शुक्रवार सुबह भी कोहरा छाया रहा ओर ठंड ने लोगों की कपकपी छुड़ा दी।9 बजे बाद तक शहर कोहर के आगोश में था। छाया रहा घना कोहराआज भी शहर में सुबह घना कोहरा रहा। कड़ाके की शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है। दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो जाने से मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट और आसमान में बादल छाए रहने से स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। लगातार तीसरे दिन कड़ाके की सर्दी ने शहरवासियों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह से शाम तक लोग धूप में भी गलन महसूस कर रहे थे । गुरुवार को दोपहर सूर्य के दर्शन तो हुए लेकिन ठंड बनी रही। शाम होते ही सड़क के किनारे लोग अलाव तापते दिखे। चाय की स्टालों पर अधिक भीड़ नजर आई। हालांकि अंधेरा छाने के बाद लोग अपने घरों में दुबक गए। जरूरी काम होने के बाद ही घरों से बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार जाते हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह स्थिति बनी है जो फिलहाल 48 घंटे तक जारी रह सकती है। सर्दी के चलते घरों में गरम खानपान का दौर शुरू हो गया है दाल ढोकले दाल बाटी कूलद मक्की की रोटी पकौड़ी जैसे व्यंजनों की खुशबू गुरु में फैली हुई है कई ग्रुप में सुबह-सुबह देसी का काडे कभी उपयोग हो रहा है ताकि सर्दी से बचाव भी हो सके और बीमारियों से बचा भी जा सके।
कोहरे की चादर में लिपटी सुबह वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक गांगलास /शिवराज शर्मा/ लगातार तीन दिन से जारी सर्दी का सितम छाया कोहरा अलाव का लिया सहारा खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी| जनवरी 2023 के शुरुआत में सर्दी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया ,लगातार तीन दिन से सुबह सुबह घना कोहरा छाया रहा ,वहीं सड़क मे निकलते वाहन लाईट का सहारा लेकर निकलते नजर आए , वहीं तेज सर्दी से लोगो ने बचाव के लिए जगह जगह अलाव का सहारा लिया ,नर्सिंग ऑफिसर सुरेश कुमार मीणा ने कहा कि हाल ही बढ़ रही सर्दी से बचाव के लिए गर्म खाद्य व्यंजनों को उपयोग करना चाहिए साथ ही नवजात बच्चो का विशेष तौर पर सर्दी से बचाव रखना चाहिए। ,साथ ही हलकी जुकाम खांसी पर नजदीकी चिकित्सालय मे उपचार हेतु परामर्श करना चाहिए,इस बीच अल सुबह से लगातार कोहरे का सितम जारी रहा
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें