धर्मकांटे पर कत्ल कर भागा यूपी का युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। जिले के मांडल थाना इलाके में धर्मकांटे पर युवक मूलसिंह की हत्या का खुलासा करते हुये पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के हिमायुपर निवासी उचन सिंह उर्फ उदल सिंह उर्फ सत्यम उर्फ छोटू पुत्र कीरत सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में कबूल किया कि मजदूरी पर नही लगवाने की बात को लेकर मूल सिंह के साथ धर्मकांटा के कमरे में गाली गलौच झगड़ा हुआ था। इस दौरान कमरे के बाहर से भारी पत्थर लाकर धर्म कांटे के कमरे में पलंग पर लेटे मूल सिहं के सिर पर पत्थर की चोट मार हत्या कर दी ओर लालच में आकर मृतक की मोटर साईकिल, मोबाईल,पर्स व रुपये लेकर फरार हो गया था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें