कोहरा बना काल ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, मंदिर में माथा टेकने आए थे
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कोहरा तीन लोगों के लिए काल बन गया। तीनों लोग रावतसर में स्थित बाबा खेत्रपाल के दर्शन करने आए थे। हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी लोग बाइक को मोडिफाई कर उसके पीछे बनाई गई ट्रॉली में बैठे थे। बता दें कि ट्रक से टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद लोग ट्रक में से सेब की पेटियां लेकर भाग गए। हादसा टाउन थाना क्षेत्र के नौरंगदेसर गांव के पास हुआ था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जेसीबी बुलाकर मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जेसीबी बुलाकर मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया। हादसे के बारे में सीओ सिटी ने बताया... सीओ सिटी रमेश माचरा ने बताया, पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र के शेर सिंह वाला के रहने वाले सात लोग खेत्रपाल बाबा के मंदिर में माथा टेकने आए थे। यहां माथा टेकने के बाद वापस फिरोजपुर जा रहे थे। सेब से भरा ट्रक हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रहा था। नौरंगदेसर बस स्टैंड के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। घायलों को हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीओ ने बताया, प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि घना कोहरा होने के कारण दोनों ही ड्राइवर सामने से आई गाड़ी को नहीं देख पाए और भिड़ंत हो गई। माचरा ने बताया, हादसे में गुरचरण सिंह (22) पुत्र किशोर सिंह, गुरविंदर सिंह (23) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, बिंदर सिंह (24) पुत्र बलकार सिंह की मौत हो गई। जबकि रतन सिंह (32) पुत्र जगा सिंह, गुरमीत सिंह (24) पुत्र जोगेन्द्र सिंह, जसविंदर (19) पुत्र मनोहर सिंह और बलजिंद्र (18) पुत्र मनोहर सिंह घायल हो गए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें