भीलवाडा में छाई कोहरे की चादर, हाईवे पर रेंगते रहे वाहन
भीलवाडा(आकाश-संपत) । सर्दी के सीजन में मंगलवार को पहली बार घना कोहरा दिखाई दिया। शहर से लेकर गांव तक पूरे क्षेत्र को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। कोहरे के चलते दृष्यता शून्य हो गई। सुबह 10 बजे तक भी कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है। मौसम में चल रहे उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार की सुबह अब तक का सबसे ज्यादा घना कोहरा रहा। कोहरा आधी रात से ही पड़ना शुरू हो गया, जो सुबह होने तक बढ़ता चला गया। सुबह 9 बजे तक भी हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिस कारण हाईवे पर वाहन चालको को लाइट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण 10 मीटर तक दिखना मुश्किल हो गया। कोहरे के चलते सुबह के समय सर्दी का असर बढ़ा हुआ दिखा। कोहरे में संभलकर चलाएं वाहन |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें