रजका की पिलाई करते समय ताण में करंट आने से किसान की मौत
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के सिंहपुरा गांव में कल शुक्रवार को खेत में राजका की फसल की पिलाई करते समय ताण में करंट आने से एक किसान झुलस गया, जिसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उदयपुर रेफर किया गया, बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया, आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया | सवाईपुर चौकी प्रभारी नंदराम गुर्जर ने बताया कि सिंहपुरा निवासी छितर पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 45 वर्ष कल शुक्रवार दिन में खेत पर रजका की फसल की पिलाई कर रहा था, इसी दौरान में करंट आने से झुलस गया, जिसको परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, इसी दौरान बीच रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया, इस पर पुलिस ने आज जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें