आर्टिस्ट माली ने देवनारायण भगवान के जन्मोत्सव के लिए पेंटिंग बनाई
भीलवाड़ा । 28 जनवरी को देव नारायण भगवान का जन्मोत्सव आ रहा है पूरे राजस्थान में ओर सभी जगह पर जोरो शोरो से तैयारी चल रही हे और खास बात तो ये है कि राजस्थान की धरती भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मालासेरी आ रहे है । देवनारायण के 1111 वे जन्मदिन के अवसर पर ढिकोला गांव के शिव माली ने देवनारायण की पेंटिंग बनाई जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो फोटो के स्टेटस लगाकर सभी भगवान देवनारायण का जन्मदिन मनाएंगे शिव ने ये बताया कि इस पेंटिंग को इंदौर से फ्रेम करवा कर देव जन्मभूमि मालासेरी डूंगरी या सवाईभोज में शिव स्वयं पेंटिंग लगाकर आएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें