रेल पटरी में आया क्रेक, बड़ा हादसा टला, ट्रेन को रोकना पड़ा आधा घण्‍टा

 

मांडलगढ़। भीलवाड़ा जि‍ले के कोटा-चित्तौडग़ढ़ रेलखंड में रविवार रात जलि‍न्‍द्री-ऊपरमाल स्टेशनों के बीच पटरी टूटने का मामला सामने आया है। समय रहते जानकारी मि‍ल जाने से बड़ा हादसा टल गया। 
रवि‍वार रात करीब 2 बजे पता चलने के बाद निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस (12963) को मौके पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुपरवाइजर द्वारा पटरी का निरीक्षण कर ट्रेन को धीमी रफ्तार से गुजारा गया।

इस दौरान ट्रेन मौके पर करीब आधा घंटा खड़ी रही। इसके बाद घटनास्थल की लगातार निगरानी रखते हुए रात भर सभी ट्रेनों को धीमी रफ्तार से निकाला गया। सोमवार सुबह रेल पटरी की मरम्मत कर रेल संचालन सामान्य किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पटरी टूटने का पता गश्त रहे रवि सैनी को चला। यह पटरी जॉइंट के पास से टूटी हुई थी। हालांकि सावधानी के चलते इस जगह पर पहले ही प्लेट को बांध रखा था। लेकिन इसके बाद भी लगातार तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि तेज सर्दी से सिकुडऩे के कारण रेल पटरी के जॉइंट खुलने की बात सामने आ रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत