सिरोही के गांव में कुएं में मिला लापता युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, खुदकुशी की आशंका

 

स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां मांडवाड़ा खालसा गांव में खेत में बने एक कुएं में मंगलवार सुबह एक युवती का शव मिला है। मामले की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। लोगों ने बताया कि युवती बीती शाम से ही गांव से लापता थी।



स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मांडवाड़ा खालसा गांव में लोगों ने मंगलवार सुबह खेत में बने कुएं में एक युवती का शव देखा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।

कुएं में किसी युवक के होने की आशंका
जानकारी के अनुसार पुलिस को जांच के दौरान मौके से किसी पुरुष के भी कपड़े और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुरुष के कपड़े कुएं के ऊपर किनारे पर पड़े हुए मिले हैं। किसी युवक के भी कुएं में पड़े होने की आशंका जताई जा रही है। प्रथम दृष्टया में माना जा रहा है कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या की है। वहीं लोगों का कहना कि बीती शाम से ही दोनों मांडवाड़ा खालसा गांव से लापता थे।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली