मासूम ने होमवर्क नहीं दिखाया तो टीचर ने फोड़ दी आंख
जयपुर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल तीसरी में पढ़ने वाला आठ साल का अली फजल स्कूल का काम (home work) करके नहीं लेकर गया तो आयशा मैडम को गुस्सा आ गया। बच्चे को इतनी पीटा कि उसकी आंख फूट गई। अस्पताल ले गए तो पता चला कि ढाई महीने हो गए आंख की रोशनी चली गई। अब इस मामले में जयपुर के जयसिंह पुरा खोर थाने में टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। ऐसा थप्पड़ मारा कि हो गई आंख डैमेज 2 ऑपरेशन हो गए फिर भी नहीं लौटी रोशनी | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें