हाडकपा देने वाली सर्द हवा और गलन से छुटी धुजणी
पीपलूंद (दुर्गेश रेगर) पीपलूंद कस्बे सहित मंगलवार को आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए साल के शुरुआती जनवरी महीने के शुरु और आखिरी सप्ताह में हाडकपा देने वाली सर्द हवा एवं गलन से कड़ाके की ठंड से ठिठुरते लोगों को छुटी धुजणी और छाया घना कोहरा जिससे वन्य प्राणी, पशु पक्षी, एवं आम आदमी लोगों का जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है | नए साल के शुरुआती दौर में ठंड का आतंक जारी है | बीच के कुछ दिनों में ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन मंगलवार को पीपलूंद सहित जहाजपुर, धौड, खजूरी, शक्करगढ़, इत्यादि कस्बों और गांव कोहरे के आगोश में लिपटे हुए हैं | हाडकपा देने वाली ठंड का प्रकोप एक बार फिर बढ़ जाने से लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म और ऊनी कपड़ों में अपने घरों में दुबके हुए हैं | आमजन सर्दी एवं ठंड भरी हवाओं से बचने के लिए जगह-जगह पर हाईवे और सड़क किनारे, गली मोहल्लों, चाय की थड़ीयों, होटलों, चाट, पकौड़ी, की दुकानों पर लोग अलाव का सहारा लेकर अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं | घने कोहरे के चलते पीपलूंद एमडीआर 7 सड़क और हाईवे पर वाहन धीमी गति से चलाते हुए वाहन चालकों को हेड लाइट और वाहनों के हाॅर्न बजाते हुए सड़क से गुजरना पड़ा | दोपहर के लगभग जाकर हल्की धूप निकली तब जाकर ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन गलन ओर सर्द भरी ठंडी हवा दिनभर जारी रहने से लोग दिनभर अलाव का सहारा लेकर अलाव तापते रहे हे | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें