देवनारायण जयंती पर होंगे कई कार्यक्रम,घर-घर जाकर दिये जा रहे है चावल
भीलवाड़ा । भगवान देवनारायण की 1111वीं जयन्ति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए एक मिटिंग गुर्जर छात्रावास में सम्पन्न हुई जिसमें- सर्व समाज द्वारा विशाल वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से निकालने, 22 जनवरी से 29 जनवरी तक विभिन्न स्थानो पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 1111 यूनिट रक्त संग्रह करना, 1111 किलो हरा चारा व गुड गायों को खिलाना , हिन्दू समाज के सभी घरो के बाहर एक-एक दिया जलाकर प्रकाशपर्व मनाना । हिन्दू समाज के सभी अग्रिम संगठन के पदाधिकारियो से मिलजुल कर एकता भाईचारा के तहत विशाल वाहन रैली में भाग लेना । 29 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे गुर्जर छात्रावास की भूमि पूजन करना सहित कई कार्यक्रम रखे गये है। उक्त सभी कार्यक्रम भगवान देवनारायण जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें