भीलवाड़ा में एक और ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर राजस्थानी जनमंच के आग्रह पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर में एक और ओवर ब्रिज बने यह आज की मूलभूत आवश्यकता है इसको लेकर राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी के आग्रह पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर भीलवाड़ा शहर में एक और ओवर ब्रिज अति शीघ्र स्वीकृत कराने की मांग की है विदित रहे कि भीलवाड़ा शहर में ब्राह्मण समाज के 60000 से ज्यादा समाज जन निवासरत है रोजाना होने वाले जाम के कारण भयंकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है राजस्थानी जन मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने एक और ओवर ब्रिज की आवश्यकता को लेकर कहा कि भीलवाड़ा शहर में पटरी के इस पार से उस पार रेलवे फाटक बंद रहने के दौरान अंडर ब्रिज पर यातायात दबाव बढ़ने के कारण भयंकर जाम की स्थिति रहती है मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद जाम के कारण जान का खतरा बना हुआ है आम जनता घंटो तक परेशान और त्रस्त रहती है भीलवाड़ा शहर में लगातार उद्योग धंधे बढ़ने के कारण राजस्थान ही नहीं भारत देश से मजदूर कारीगर उद्योगों के संबंधित व्यक्ति भीलवाड़ा शहर में निवासरत है जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए अति शीघ्र एक और ओवर ब्रिज तत्काल स्वीकृत किया जाए आम जनता को राहत पहुंचाई जाए इस दौरान राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपत पारीक नंदकशोर पारीक महामंत्री किशन शर्मा महामंत्री संगठन विवेकानंद शर्मा नगर अध्यक्ष योगेश त्रिवेदी गौतम शर्मा सहित राजस्थान ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें