परेशान महिला ने कर लिया ऑल आउट का सेवन ,हालत बिगड़ी
भीलवाड़ा( अरुण संपत) जिले के करेड़ा थाना अंतर्गत काणीखेड़ा ग्राम में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने ही रिश्तेदारों से परेशान होकर all-out का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती रानी खेड़ा निवासी अल्ताफ की पत्नी सायरा बानो ने बताया कि उसकी भांजी का रिश्ता किया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया इस बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग तस्लीम पठान गुड्डू और कमालुद्दीन पठान घर पर आकर हमला कर दिया मारपीट की और धमकियां दी यह लोग हाथों में तलवार और लाठियां लेकर आए थे इससे आहत होकर साइना बानो ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उस महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बानो के साथ आए इरफान ने बताया कि उनकी भांजी का निकाह हमला और परिवार के साथ किया था लेकिन किसी कारण उसे छोड़ दिया गया इससे नाराज होकर उन्होंने हमला किया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें