फिल्म पठान के विरोध में विहिप ने निकाली वाहन रैली, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी, प्रसारण पर रोक की मांग

 


 भीलवाड़ा संपत माली ।शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण निर्मित फिल्म पठान के देशभर में विरोध प्रदर्शन के तहत भीलवाड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद ने विरोध शुरु कर दिया। इसी के तहत मंगलवार को शहर में वाहन रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विहिप ने इसे दाऊद इब्राहिम के इशारे पर बनी फिल्म बताया है।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत ने कहा कि आज देश एक विकट परिस्थि से जूझ रहा है। देश में जिहीदी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माणकर रहे हैं। कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आंतकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। इसी के तहत शाहरुख खान और दीपिका पादूकोण द्वारा हिंदुओं को और सनातन वैदिक हिंदू धर्म को आघात पहुंचाने जैसे कृत्य अन्य फिल्म और फिल्म पठान बनाकर किये जा रहे हैं। प्रजापत ने कहा कि शाहरुख खान व दीपिका की मूवी पठान का संपूर्ण भारत वर्ष में विरोध है। विहिप व बजरंग दल इसका पूर्ण रूप से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पठान फिल्म पाकिस्तान की शरण में बैठे भारत देश के अपराधी-आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के इशारे पर बनी हो सकती है और इसकी कमाई का धन पाकिस्तान जा सकता है। जो की भारतीय सेना और भारतीयों पर हमले करने वाले आतंकवादियों को जा सकता है। इन्हीं कारणों को लेकर पूरे भारत वर्ष में पठान मूवी का बहिष्कार व प्रदर्शन हो रहा है। विहिप ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर फिल्म पठान के स्थानीय सिनेमाघरों में प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। प्रजापत ने कहा कि इससे पहले सूचना केंद्र से वाहन रैली निकाली गई जो नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ , स्टेशन चौराहा, कोर्ट चौराहा होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म के प्रसारण पर रोक की मांग को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली