21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा
भीलवाड़ा। वात्सल्य श्रृंग संस्थान का सामूहिक विवाह सम्मेलन आरसी व्यास कॉलोनी स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में हुआ। स्मेलन में मुख्य अतिथि सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल शर्मा थे। सम्मेलन के दौरान बिंदोली व शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद पंडितों के मंत्रोंच्चार के बीच देशभर के 21 जोड़े हमसफर बने। स्मेलन में वर-वधुओं सहित आगन्तुकों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी कराई गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा व वात्सल्य श्रृंग संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल पांडिया ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में देश के तेलंगाना, हैदराबाद, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से जोड़ों ने विवाह रचाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें