बीएलओं-सुपरवाइजर की मांगों को लेकर सीएम,शिक्षामंत्री व सीईओ के नाम दिया ज्ञापन
शाहपुरा (किशन वैष्णव) राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत)के प्रदेश संयुक्त सचिव रामधन बैरवा के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी,तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़- शाहपुरा को बीएलओ-सुपरवाइजर की मांगों के समाधान के लिए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बैरवा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बीएलओं -सुपरवाइजर द्वारा वर्ष पर निरंतर निर्वाचन कार्य किया जाता है ।विदित है कि बीएलओ-सुपरवाइजर को निर्वाचन कार्य के साथ-साथ पदस्थापित विद्यालयों एवं कार्यालयों में पूर्ण रूप से ड्यूटी देनी पड़ती है इस कार्य में 95 प्रतिशत ड्यूटी शिक्षकों की लगाई जाती है जबकि इनके द्वारा 500 रूपये मासिक अल्प मानदेय पर मध्यावधि अवकाश,ग्रीष्मकालीन अवकाश व अन्य सार्वजनिक अवकाश के समय भी कार्य कराया जाता है। निर्वाचन विभाग द्वारा अल्प मानदेय पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को सम्पादित कराया जाना न्याय संगत नहीं है।जिससे बीएलओं- सुपरवाइजर को आर्थिक , मानसिक व शारीरिक नुकसान होता है। जिससे बीएलओं-सुपरवाइजर्स में नाराजगी बनी रहती है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें