पेच के बालाजी मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव 30 को
भीलवाड़ा (हलचल)। बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के श्री राम दरबार में श्री राम जन्मोत्सव चैत्र शुक्ला नवमी गुरुवार 30 मार्च को अत्यंत ही ठाट बाट से मनाया जाएगा। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रातः 7:15 बजे मंदिर शिखर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंह्का द्वारा पूजन उपरांत ध्वज स्थापित कर कार्यक्रम आरंभ होगा प्रातः 8:30 बजे से राम स्तवराज मूल रामायण राम रक्षा स्तोत्र द्वारा श्री राम दरबार का दुग्धा अभिषेक उपरांत मनमोहक श्रृंगार एवं पुष्पों में विराजित श्री राम दरबार के दर्शन श्री हनुमान जी महाराज का रजत चोला दर्शन दिन में 12 बजे जन्मोत्स व महा आरती दर्शन एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम रहेंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें