बच्ची का बर्थ डे मना रहे परिवार पर हमला, 5 घायल

 

 भीलवाड़ा संपत माली। शहर के मारुती नगर में बीती रात बच्ची  का बर्थ डे मना रहे परिवार पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। हमले में 5 लोग घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
कोटा रोड़ पर केंद्रीय विद्यालय के पीछे मारुती नगर में रहने वाली दीपक पुत्र मुन्ना सांसी ने हलचल को बताया कि सोमवार रात उसकी बच्ची का बर्थ डे था। घर पर परिवार के लोग बर्थ डे मनाते हुये नाचगान कर रहे थे। दीपक ने बेटे के बर्थ डे में अपने अंकल की बेटी को भी आमंत्रित किया, जो भी आई हुई थी। 
इसी दौरान अंकल की बेटी का पति वहां आया और उसे चोटी पकड़कर खींचता हुआ वहां से ले गया। दीपक का कहना है कि पति-पत्नी का मामला था, जिसके चलते वे कुछ नहीं बोले। इसके बाद रात -दस ग्यारह बजे परिवार के लोग नाच-गान कर रहे थे।  इसबीच, 15-20 लोग लाठियां, तलवार व सरिये लेकर मकान में घुस आये और हमला कर दिया। इस हमले में मेरे (दीपक), पिता मुन्ना सांसी, भाई अक्षय, चचेरे भाई गोपी और हीरालाल पुत्र रामलाल सांसी घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
दीपक ने आरोप लगाया कि उसके भाई को एक प्लॉट हमने दिलाया था तो वे लोग बोले  कि उस एरिये में प्लॉट क्यूं ले रहे हो।  इसके अलावा एक और कारण यह भी था कि उसके अंकल की बेटी की शादी हो रखी थी। जो बर्थडे पार्टी में आई हुई थी। उसका पति वहां आया और बहन की चोटी पकड़ कर ले गये। दीपक ने यह आरोप लगाया कि बागौर क्षेत्र के एक दीवान है, जिसकी बेटी भी मारुतीनगर में रहती है। उन्होंने ही आरोपितों को फोन लगाकर कहा था कि पूरे परिवार के हाथ-पैर टूटने चाहिये। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली