चमनपुरा में वारदात- स्विफ्ट डिजायर से आया बदमाश पेट्रोल पंप से ले उड़ा 60 हजार
भीलवाड़ा पीके गढ़वाल। भीलवाड़ा में बढ़ते अपराधों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। ये ही वजह है, जिससे आये दिन बदमाश नई वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग स्थित चमनपुरा से सामने आई है, जहां बीती रात स्विफ्ट डिजायर से आया बदमाश एक पेट्रोलपंप से 60 हजार रुपये की नकदी ले उड़ा। वारदात सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है। मंगलवार को बनेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। बनेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि बनेड़ा निवासी वैभव पुत्र अनिल टेलर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका एक पेट्रोल पंप चमनपुरा में वैभव इंडियन पेट्रोल पंप के नाम से है। सोमवार रात पंप पर दो सेल्समैन तैनात थे। इनमें किशन गुर्जर पंप के सामने ही होटल पर खाना खाने गया हुआ था, जबकि दूसरा हरीसिंह पंप पर ही खाना खाने के बाद हाथ धोने चला गया। इस दौरान पंप का कार्यालय सूना और दरवाजा खुला था। इस बीच, भीलवाड़ा की ओर से रात 11.30 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार पंप पर आकर रुकी। उसमें सवार एक युवक नीचे उतरा, जो सेंडो बनियान व चड्डा पहने हुये था। हष्ठ-पुष्ट शरीर वाला यह बदमाश कार से उतरने के बाद सीधा पंप के कार्यालय के बाहर पहुंचा और गेट खोलकर अंदर चला गया। इस बदमाश ने गल्ले में रखे 60 हजार रुपये निकाले और कार में बैठकर शाहपुरा की ओर निकल गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें