वी क्लब लाडली ने फहराया भीलवाड़ा में परचम
भीलवाड़ा । वी क्लब की प्रेसिडेंट पुष्पा मेहतानी ने जानकारी दी कि वी क्लब लाडली की संरक्षिका मंजू पोखरना के सानिध्य में द एसोसिएशन ऑफ बी क्लब ऑफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट माला राठौड़ जोधपुर व आरसी मनीषा भट्ट बांसवाड़ा का स्वागत सम्मान बड़े जोश और उल्लास के साथ ढोल नगाड़ों के साथ राजस्थानी परंपरा के अनुसार पुर रोड स्थित कांची रिसोर्ट में वी क्लब लाडली की सभी लाडली ओ के द्वारा किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें