ट्रैक्टर खरीदने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना पुलिस ट्रैक्टर खरीदने के मामले में गुरुवार को एक युवक को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार किया, उसको तीन दिन पुलिस रिमांड के बाद आज न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया | एएसआई राम सिंह मीणा ने बताया कि गेता पारोली निवासी भंवरलाल गुर्जर ने करीब चार माह पूर्व मामला दर्ज करवाया था कि उनके पिता ने सीताराम पिता रामेश्वर शर्मा निवासी करजालिया को ट्रैक्टर चलाने को दिया था, इसके कुछ दिनों बाद भंवरलाल के पिता का निधन हो गया, इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने सीताराम से जब ट्रैक्टर का हिसाब मांगा तो, उसने ट्रैक्टर का हिसाब देने से मना कर दिया | इस मामले में पुलिस ने कुछ दिनों पूर्व सीताराम को गिरफ्तार किया, तो उसने बताया कि उसने वह ट्रैक्टर मुराद खां पिता शब्बीर मौहम्मद उम्र 40 साल निवासी गोविंद नगर, थाना उद्योग नगर कोटा शहर को बेच दिया, इस पर बड़लियास पुलिस गुरुवार को मुराद खां को प्रोडक्शन वारंट के तहत मावली, उदयपुर जेल में गिरफ्तार कर शुक्रवार को भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने 3 दिन पुलिस रिमांड पर भेजा, रिमांड अवधि समाप्त होने पर आज उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें