भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ टीसी व कांस्टेबल उलझे, एक ने मारपीट, दूसरे ने धक्का-मुक्की का लगाया आरोप, क्रॉस केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आधी रात को वरिष्ट टीसी व पुलिस लाइन के कांस्टेबल के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर जीआरपी चित्तौडग़ढ़ ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, अलवर जिले के कुमावत मोहल्ला सिटाहेड़ा निवासी व रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सीताराम 28 पुत्र रामधन मीना ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दी कि 28 फरवरी की शाम 7.35 बजे न्यू जलपाईगुडी विकली ट्रेन से अलवर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ। ट्रेन 3.41 बजे भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मीना ने कहा कि वह ट्रेन से उतर कर पुलिस लाइन के लिए रवाना हुआ तो प्लेटफार्म एक पर टीसी ने टिकिट चेक किया, जो अपनी वास्तविक ड्रेस में नहीं थे। वे जींस और सफेद टीशर्ट पहने थे।   उन्होंने  टिकट मांगा तो जो उन्हें दे दिया । फिर भी कॉलर पकड ली और बोला मेरे साथ चलो । उन्हें कॉलर छोडऩे के लिए कहा तो फोन कर एक लड़के को बुलवा लिया। फिर जबरन पूछताछ कक्ष में ले गये और मारपीट कर धमकी दी कि बाहर जाकर बोलेगा  तो दुबारा मारेंगे। जबकि परिवादी ने खुद को स्टॉफ से होने की बात उन्हें कही। 
कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया, जब उसने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो वो बोले  कि हम जीआरपी वालों को पैसे खिलाते हैं, वो कुछ नहीं करेंगे। कांस्टेबल ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद है। कांस्टेबल का यह भी कहना था कि जब एक स्टाफ वाले के साथ इतनी बदतमिजी कर सकते हैं तो आम आदमी को तो ये जबरदस्त परेशान कर सकते हैं। 
उधर, दूसरी रिपोर्ट वरिष्ट टिकिट परीक्षक नवरतन शर्मा ने जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है। शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि 28 फरवरी से एक मार्च रात दस से सुबह 6 बजे तक वह ड्यूटी पर कार्यरत था। 3.47 बजे सवारी गाडी न्यू जलपाईगुडी से उदयपुर का आगमन हुआ। उसके द्वारा यात्रियों के टिकिट चेक किये जा रहे थे।  तभी एक यात्री जो नशे की हालत में  प्रतीत हो रहा था।  उसे  विनम्रता पूर्वक टिकट के बारे में पूछा गया तो बोला मुझसे टिकट की पूछेगा। मै पुलिस में हूं ।   बार - बार टिकट के बारे में पूछने पर उसने मुझे धक्का मारा और अपनी जेब से टिकट निकालकर मेरे मुंह पर मारा और गाली देते हुए धक्का - मुक्की करने लगा।  मैं पुलिस में हूं तुझे देख लूंगा । गाली-गलौच कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मेमो फाडऩे की कोशिश की।  जीआरपी ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली