जीएनएम स्टूडेंट का नकाबपोश बदमाशों ने किया अपहरण, मारपीट कर दी पढ़ाई छोडऩे व जान से मारने की धमकी

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। राजसमंद जिले के धोईंदा के नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे मटुनिया गांव के एक स्टूडेंट का कार से आये नकाबपोश लोगों ने अपहरण करने के बाद न केवल मारपीट की, बल्कि पढ़ाई छोड़ देने और कांकरोली थाने में दी रिपोर्ट उठा लेने अन्यथा जान से मार देने की धमकी दी। वारदात के बाद स्टूडेंट को वहीं पटककर बदमाश फरार हो गये। पीढि़त स्टूडेंट ने गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
गंगापुर पुलिस ने हलचल को बताया कि मटुनिया निवासी जमनालाल 21 पुत्र गेहरीलाल कुमावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह राजसमंद जिले के धोईंदा स्थित नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम सैकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है। 20 व 21 मार्च 23 को  दो अज्ञात व्यक्तियों ने परिवादी से उसका नाम-पता पूछा। इसके बाद दोनों ने परिवादी के साथ मारपीट की। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर धमकी भी दी। इसकी रिपोर्ट परिवादी ने कांकरोली थाने में दर्ज करवाई। 
स्टूडेंट का कहना है कि वह 24 मार्च 2023 को अपने गांव मटुनिया आ गया था । 27 मार्च की सुबह सुबह 11.15 बजे करीब वह, नोहरे से घर आ  रहा था कि सामने से एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार आई, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं थे। यह कार, स्टूडेंट के करीब आकर रुकी । उसमें से दो अज्ञात व्यक्ति जिन्होंने मुंह बांध रखे थे, कार से नीचे उतरे । इन लोगों ने स्टूडेंट जमना लाल को जबरन कार में बैठा लिया। स्टूडेंट ने हल्ला भी किया, लेकिन आस-पास कोई नहीं होने से उसे बचाने कोई नहीं आया। इन दो के अलावा कार में दो और लोग भी थे, जिन्होंने भी मुंह बांध रखे थे। ये लोग, स्टूडेंट को सीधे ही गांव की एक नाडी के पास ले गये और उसके साथ मारपीट की। साथ ही स्टूडेंट को धमकी दी कि  कल से ही पढ़ाई छोड़ देना तथा कांकरोली थाने में जो भी रिपोर्ट दी है उसे भी उठा लेना, नही तो कल तेरे को मार डालेंगे। इसके बाद ये लोग, परिवादी को वहीं छोड़कर भाग गये। स्टूडेंट ने अपने दादा को फोन किया। इसके बाद उसके पिता व अन्य लोग वहां आ गये। स्टूडेंट का कहना है कि बदमाशों ने उसके मोबाइल में भी कुछ किया था। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म धारा 365,384,341,323 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली