बंदूक,तलवार व धारिये से लैस लोगों ने किया हमला, कटा अंगूठा लेकर थाने पहुंची बुजुर्ग महिला

 

भीलवाड़ा हलचल। जिले के जसवंतपुरा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला पर हमला कर उसका अंगूठा काट दिया। हमलावर, बंदूक, धारिये व तलवार से लैस थे। पीडि़त महिला कटा अंगूठा लेकर रायला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायला पुलिस ने हलचल को बताया कि जसवंतपुरा निवासी किशनी 61 पत्नी जानूनाथ कालबेलिया ने रिपोर्ट दी, जिसमें शेयणानाथ पुत्र गोर्धन नाथ, इसकी पत्नी केशर व  रमेश नाथ पुत्र गोर्धन नाथ को आरोपित बनाया है। किशनी ने रिपोर्ट में बताया कि ये आरोपित  रात को अचानक उसके घर में घुस आये और जानलेवा हमला कर अंगूठा काट दिया। इससे वह बेहौश हो गई। आस-पास के लोग आ जाने से हमलावर भाग गये। मेरे घर में गुस कर मेरे पर जान लेवा हमला किया और मेरा अगुंठा काट दिया ।मेरे पर और वार करते में वहा बेहोश हो गई । किशनी ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश। उसके हाथ व बाल पकड़ कर धारिये से वार किया। आसपास के लोगो के आ जाने से वे वहां से भाग निकले ।  ये तीनो मिलकर उसे जान से मारना चाहते है।  वे, बदूंक, तलवार व धारिया जैसे हथियार लेकर परिवादिया के परिवार को मारने के लिए घूम रहे है। महिला इस घटना के बाद कटा अंगूठा लेकर रायला थाने पहुंची और कटा हुआ अंगूठा भी रिपोर्ट के साथ पेश किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

--

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा