फर्जी आदेश फर्जी व्यक्ति बन गया हमीरगढ़ नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी

 

    भीलवाड़ा( राजकुमार माली )स्वायत शासन विभाग के निलंबित कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी के स्थान पर अपना तबादला कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी आदेश जारी। कर फर्जी व्यक्ति के नाम से  कार्यभार भी संभाल लिया 1 महीने से ज्यादा समय तक काम भी किया।
सहायक कनिष्ठ लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार संभालने वाले सुरेश सिंह का तबादला नगरपालिका दातारामगढ़ से यहां होना दर्शाया गया था इस पर सुरेश सिंह के बारे में दातारामगढ़ नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से बात की तो पता लगा कि इस नाम का वहां कोई भी कर्मचारी पद स्थापित नहीं रहा है जब उसकी फोटो भेज कर जानकारी करनी चाहिए तो पता लगा कि यह व्यक्ति सुरेश सिंह नहीं बल्कि सवाई सिंह हैं और कनिष्ठ सहायक अजीतगढ़ में कार्यरत था लेकिन फर्जी स्थानांतरण आदेश के संबंध में उसे 23 फरवरी 2023 को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत निलंबित किया हुआ है।

   


सवाई सिंह कथित सुरेश सिंह बनकर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए 24 फरवरी 2023 को नगर पालिका हमीरगढ़ में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया यह कार्यभार अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर से सौंपा गया। 24 फरवरी से आज 31 मार्च तक सुरेश सिंह इस पद पर काम किया है उसके खिलाफ आज मुकदमा दर्ज होने के बाद लाखों रुपए के गबन के प्रयास की बात भी सामने आई।

इस पर आज अधिशासी अधिकारी ने एक पत्र स्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देशक को लिखा है जिसमें सवाई सिंह के कूट रचित दस्तावेज से कार्यभार ग्रहण करने के बाद फर्जी हस्ताक्षर करने हवाला दिया गया है साथ ई व दस्तावेजो का हवाला दिया गया जिसके आधार पर उसने नगर पालिका में इतने दिनों तक कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर रहकर कार्य किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली