फर्जी आदेश फर्जी व्यक्ति बन गया हमीरगढ़ नगर पालिका में कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी
भीलवाड़ा( राजकुमार माली )स्वायत शासन विभाग के निलंबित कर्मचारी ने सफाई कर्मचारी के स्थान पर अपना तबादला कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी आदेश जारी। कर फर्जी व्यक्ति के नाम से कार्यभार भी संभाल लिया 1 महीने से ज्यादा समय तक काम भी किया।
इस पर आज अधिशासी अधिकारी ने एक पत्र स्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देशक को लिखा है जिसमें सवाई सिंह के कूट रचित दस्तावेज से कार्यभार ग्रहण करने के बाद फर्जी हस्ताक्षर करने हवाला दिया गया है साथ ई व दस्तावेजो का हवाला दिया गया जिसके आधार पर उसने नगर पालिका में इतने दिनों तक कनिष्ठ सहायक लेखा अधिकारी के पद पर रहकर कार्य किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें