कौमी एकता, आदिवासी कल्याण, गांधी दर्शन सहित होंगे विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम
भीलवाड़ा हलचल। जिले के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ अध्यक्ष व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुमति के अनुसार राज्य में विभिन्न राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम/सम्मेलन किये जाएंगे। उन्होंने बताया की मुख्य सचिव द्वारा कार्यक्रम को भव्य तथा बिना किसी बाधा के प्रभावी आयोजन कराने बाबत निर्देश प्रदान किये गये हैं। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने बताया की 09 एवं 10 मार्च को उदयपुर में राष्ट्र स्तरीय कौमी एकता कार्यक्रम, डूंगरपुर में 21 एवं 22 मार्च को राष्ट्र स्तरीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन, गंगानगर में 24 एवं 25 मार्च को राष्ट्र स्तरीय गांधी दर्शन एवं किसान सम्मेलन व बीकानेर में 26 एवं 27 मार्च को राष्ट्र स्तरीय खादी ग्रामोद्योग कार्यकम व राष्ट्र स्तरीय पत्रकार सम्मेलन 29 एवं 30 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया की जिला स्तरीय गांधी प्रशिक्षण शिविर की आयोजना समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए जिले में कौमी एकता के लिए आदिवासी कल्याण, किसान वर्ग के हितों के लिए तथा खादी क्षेत्र में कार्य करने वाले सक्रिय संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में से उपरोक्त कार्यक्रमों के अनुसार प्रत्येक कार्यक्रम के लिए 10 नाम भिजवाए जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें