पान विक्रेता की आंखों में मिर्ची झौंककर लुटेरे छीन ले गये सोने की चेन और लॉकेट, मारपीट भी की

 


भीलवाड़ा हलचल। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में रात को दुकान बंद कर घर जा रहे पान विक्रेता पर मयूर स्कूल  रोड़ पर रंगमहल के पास बाइक से आये बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झौंककर सोने की चेन व लॉकेट छीन लिया। दुकानदार ने वारदात का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे मोबाइल गिरकर टूट गया। इस वारदात को लेकर प्रताप नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने हलचल को बताया कि बापूनगर में मयूर स्कूल के पास आई सेक्टर निवासी विजय 30 पुत्र नारायण दास मोटवानी (सिंधी) की पन्नाधाय सर्किल क्षेत्र में काका पान सेन्टर नाम से दुकान है। विजय, रात साढे 11 बजे अपनी दुकान  से घर जा रहा था।
मोटवानी, मयूर पब्लिक स्कूल मार्ग स्थित रंग महल के सामने पहुंचा था कि डिस्कवर बाइक पर आये बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झौंक दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने मोटवानी के गले में पहनी तीन तोला सोने की चेन मय लॉकेट लूट ली। मोटवानी ने बदमाशों से खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मोटवानी का मोबाइल गिरकर टूट गया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। बता दें कि इसी तरह की एक वारदात गत दिनों सुभाषनगर थाना इलाके में एक महिला के साथ भी हो चुकी है। यह महिला घर के बाहर निकली थी कि बाइक से आये बदमाश उसके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ले गये थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली