कॉमेडी क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम गंगापुर, द्वितीय जहाजपुर, तृतीय गुलाबपुरा से रहे
भीलवाड़ा । जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की नवीन कार्यकारिणी का पदस्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह पहली बार ग्रामीण अंचल में माहेश्वरी सेवा संस्थान गंगापुर में हुआ। जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा एवं जिला सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं पदस्थापना अधिकारी ममता मोदानी ने इस समारोह में संगठन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा,जिला सचिव प्रीति लोहिया,कोषाध्यक्ष वंदना बाल्दी, गंगापुर ,संगठन मंत्री दिव्या कालिया गुलाबपुरा ,उपाध्यक्ष इंदिरा झंवर,उपाध्यक्ष शीतल काबरा शाहपुरा, उपाध्यक्ष भारती बाहेती भीलवाड़ा ,संयुक्त मंत्री हेमा मूंदड़ा जहाजपुर, आशा पटवारी मांडल मधु लट्ठा भीलवाड़ा, कार्यसमिति के रूप में राधा न्याति ,मंजू मंडोवरा, शारदा माहेश्वरी , सुनीता बल्दवा, निशा काकानी, सुशीला अजमेरा ,आशा माहेश्वरी, मधु काबरा, उषा पटवारी, मधु डाड़ , ज्योति देवपुरा, मधु मारु ,विमला चेचानी,मंजू पटवारी विष्णु माहेश्वरी, अर्चना बिरला, इंदिरा अजमेरा, गीता लाठी को शपथ दिला कर कार्यभार सौंपा।
जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महेश के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, स्वागत उद्बोधन से चंदा जागेटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रमुख अतिथि पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा जी भदादा व विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिला जी अजमेरा ने इस शपथ समारोह को संबोधित किया और महिलाओं को समाज के हर स्तर पर बढ़-चढ़कर सेवा और संस्कार के कार्य करने की प्रेरणा दी। जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा ने बताया कि माहेश्वरी महिला संगठन में नवाचार करते हुए पहली बार किसी तहसील में जिला पदस्थापना कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम में फाग महोत्सव फूलों की होली और कॉमेडी क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें प्रथम गंगापुर से चंदा जागेटिया , द्वितीय हेमा मूंदड़ा जहाजपुर, तृतीय रेखा सोमानी गुलाबपुरा और सांत्वना पुरस्कार सांत्वना सुशीला अजमेरा भीलवाड़ा, स्नेहा अजमेरा करेड़ा, एवं कृष्णा काबरा मांडलगढ़ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मंच संचालन मीनू झंवर ,निशा काकानी एवं सोनल माहेश्वरी ने किया। आज के कार्यक्रम में नगर माहेश्वरी महिला मंडल गंगापुर आज के कार्यक्रम में हंसा बहेडिया मधु मूंदड़ा, हंसा मूंदड़ा, निशा समदानी,सरिता भदादा सुमन मूंदड़ा अंजना चेचानी चंदा बहेडिया अनीता मूंदड़ा,ज्योति सोमानी,अंजलि सोमानी सहित भीलवाड़ा गंगापुर के सभी तहसील माहेश्वरी महिला मंडल से 200 से अधिक महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रीति लोहिया एवं सीमा समदानी ने प्रेषित किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें