भजन संध्या आज
आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड) निकटवर्ती कोठाज ग्राम में स्थित हरिबोल गौशाला में विशाल भजन संध्या का आयोजन आज मंगलवार रात को आयोजित होगी हरिबोल गौशाला समिति अध्यक्ष एवं कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि भजन संध्या के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार मे बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर होंगे तथा भजन संध्या में प्रसिद्ध गौ माता भक्त ओम मुंडेल प्यारे लाल गुर्जर मुकेश वैष्णव सहित अन्य भजन गायक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें