चोरी के ट्रैक्टर का खरीदार हरियाणा का अनिल गिरफ्तार, तीन ट्रैक्टर बरामद
भीलवाड़ा हलचल। रायपुर थाना पुलिस ने भीलवाड़ा की गैंग से चोरी के ट्रैक्टर खरीदने वाला हरियाणा के अनिल पंजाबी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपित के कब्जे से तीन ट्रैक्टर बरामद किये हैं। इनमें से दो ट्रैक्टर रायपुर क्षेत्र से, जबकि एक चित्तौडग़ढ़ जिले से चोरी किया गया था। बता दें कि यह गिरफ्तारी पूर्व में गिरफ्तार चोर गिरोह के सरगना नानालाल, शिवलाल व पूरणमल की सूचना पर की गई। रायपुर क्षेत्र में इन दो वारदातों को दिया था अंजाम यह था वारदात का तरीका आरोपित अनिल व पूर्व में गिरफ्तार सभी आरोपित गैंग बना कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। जिसमें सभी का कार्य विभाजन कर रखा था । गैंग के कुछ सदस्य वाहनों की रैक ी कर चोरी किये जाने वाहन का चयन करते थे तो कुछ सदस्य वाहन चोरी को अंजाम देते थे व् वहीं कुछ लोग चोरी किये गये वाहन को बेचने का काम करते थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें