श्री बाबाधाम पर पूर्णाहुति, कन्या पूजन, महाआरती व सुन्दरकाण्ड पाठ पर उमड़ा जन सैलाब
भीलवाड़ा (हलचल) । श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव 22 से 30 मार्च तक बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। आठ ही दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया गया। नवरात्रा के अंतिम दिन सुबह 9.15 बजे से आचार्य पण्डित शिवप्रकाश जी जोशी, पण्डित गोविन्द गौतम, पण्डित गोविन्द तिवाड़ी, पण्डित अनुज तिवाड़ी के द्वारा पूर्णाहूति हुई उसके पश्चात आरती हुई। नवरात्रा में हजारांे भक्तांे ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लिया और अपनी-अपनी मनोकामना की मन्नत मांगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें