गणगौर पूजन से सुख, समृद्धि और वैभव बढ़ता है- पंडित अरविंद दाधीच
भीलवाड़ा (हलचल) ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद दाधीच ने बताया गणगौर का महत्व गणगौर जो है चैत्र माह शुक्ल पक्ष में तृतीय तिथि को मनाया जाता है ।गणगौर शब्द (गण) और (गौर)से बना है जहाँ पूर्व शिव और बाद में गौरी को संदर्भित करता है। गणगौर त्यौहार मध्य और पश्चिमी भारत के विभिन्न हिस्सों, मुख्य रूप से राजस्थान में महिलाओं द्वारा गौरी की पूजा और प्रचार का प्रतीक है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें