राहुल ने जौधपुर से खरीदी थी पिस्टल और कारतूस, पुलिस अब हथियार सप्लायर की तलाश में

 

 भीलवाड़ा हलचल। सुभाषनगर के हत्थे चढ़े राहुल विश्नौई ने जब्त पिस्टल और कारतूस की खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासा किया है। इसके चलते पुलिस की एक टीम अब हथियार सप्लायर की तलाश में जौधपुर रवाना की जा रही है। बता दें कि राहुल को पिछले दिनों पुलिस ने एक पिस्टल और छह कारतूस के साथ दबोचा था, जिसे कोर्ट के आदेश से 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  
सुभाषनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सुभाषनगर थाने की एसआई बिसना कुमारी के नेतृत्व में टीम ने 21 मार्च को अजमेर रोड चन्द्रा होंडा शोरूम के पास से  संदिग्ध युवक राहुल विश्नोई 39 पुत्र बंशीलाल विश्नाई  निवासी ओम टेक्टाईल टॉवर पुर रोड के पास आजादनगर  को डिटेन कर उसके कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद किये। राहुल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। राहुल को कोर्ट के आदेश से पुलिस ने छह दिन रिमांड पर लिया और गहन पूछताछ की। 
पुलिस का कहना है कि राहुल ने इस पूछताछ में कबूल किया कि उसने करीब दो साल पहले यह पिस्टल और दस-पन्द्रह कारतूस जौधपुर से एक लाख रुपये में खरीदे थे। इनमें से कुछ कारतूस का उसने निशाना साधने में उपयोग कर लिया था। ये निशाने वह 100 फीट रोड़ के सुनसान इलाके में साध चुका है। 
उधर, राहुल के हथियार खरीद-फरोख्त को लेकर किये गये इस खुलासे के बाद पुलिस की एक टीम सप्लायर की तलाश में जौधपुर भेजी जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि राहुल ने पुलिस पूछताछ में यह कबूल किया था कि उसके करोड़ों रुपये कुछ व्यापारी हड़प गये थे, जिन्हें मारने के लिए ही वह यह हथियार लाया था। राहुल के बताये नाम वाले व्यापारियों में से तीन-चार लोगों को सुभाषनगर थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। इन लोगों ने उल्टा राहुल से रुपये मांगने की बात पुलिस से कही।  राहुल से पूछताछ में उस पर कर्जे होने की बात भी सामने आई है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि राहुल, इन लोगों को डराना चाहता था, ताकि वे अपने पैसों का तकाजा उससे नहीं करे! इस बात की उससे तस्दीक की जा रही है।     

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली