एम एल वी काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने जानी कृषि कौशल तकनीकी
भीलवाड़ा। योजना मंच के तहत् एमएलवी काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर स्थापित सजीव इकाईयों का भ्रमण किया साथ ही केन्द्र की गतिविधियाें एवं कृषि कौशल तकनीकी से रूबरू हुए। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डाॅ. सी. एम. यादव ने कौशल एवं व्यक्तित्त्व विकास, उद्यमिता आधारित व्यवसाय एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। केन्द्र पर स्थापित प्राकृतिक इकाई, क्राॅप म्यूजियम, आँवला मातृवृक्ष बगीचा, नेपियर घास, नर्सरी इकाई, वर्मीकम्पोस्ट इकाई, डेयरी इकाई, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, बाँस इकाई, अमरूद मातृवृक्ष बगीचा, बीज उत्पादन, सिरोही बकरी, खरगोश एवं मछली पालन आदि इकाईयों का भ्रमण करवाकर छात्रों में स्वरोजगार व आजीविका सुरक्षित रखने के लिए आत्म विश्वास बढ़ाया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें