आगरा से आई महिला के ट्रेन में छूटे नकदी व गहने, आरपीएफ ने लौटाये

 

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल (#BHILWARA HALCHAL NEWS)। आगरा से भीलवाड़ा आई एक महिला यात्री के गहने व नकदी ट्रेन में सीट पर छूट गई। महिला को जब इसकी भनक लगी तो उसने रेलवे सुरक्षा बल (RPF)को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के चित्तौडग़ढ़ पहुंचने पर उक्त नकदी व गहने रेलवे सुरक्षाबल ने कब्जे में ले लिये, जिन्हें बाद में महिला यात्री को लौटा दिये। 
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (RPF) भीलवाड़ा के प्रभारी महावीर प्रसाद खोईवाल ने हलचल को बताया कि 15 मार्च को रेलवे स्टेशन भीलवाडा पर ट्रेन संख्या 19665 के भीलवाड़ा से रवाना होने के बाद एक महिला यात्री ज्योति नर्सिंग होम के पास आवास विकास कॉलोनी बोदला, आगरा निवासी कविता पत्नी राजकुमार  ने भीलवाडा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ  के प्रधान आरक्षी रामनिवास मीणा को सूचना दी कि वह ट्रेन में  कोच एस-3 में सीट नं. 09 पर आगरा कैंट से भीलवाडा तक यात्रा की है। भीलवाडा स्टेशन पर उतरने के बाद  इस सीट पर उनकी सोने की चैन मय पेंडल व दो अंगूठी और  3450 रूपये एक छोटे रूमाल की पोटली में बंधे हुए है जो छुट गये। 
खोईवाल ने बताया कि प्रधान आरक्षी ने सील चैकिंग डयूटी चितौडगढ में तैनात प्रधान आरक्षी मुकेश खरेरा को इसकी जानकारी दी। इस ट्रेन के चितौडगढ़ पहुंचने पर कोच  एस-3 में सीट नं. 09 पर तलाश करने पर सीट के नीचे एक छोटे रूमाल की पोटली मिली, जिसमें उक्त गहने व नकदी थी।  प्रधान आरक्षी मुकेश खरेरा ने  आरपीएफ भीलवाडा को सूचना दी । इसके बाद यात्री को गहने व नकदी मिलने की जानकारी देते हुये गुरुवार सुबह आरपीएफ भीलवाड़ा पोस्ट से प्राप्त करने के लिए कहा। इसके बाद आज सुबह करीब 10.30 बजे महिला यात्री कविता  अपने भानजे हिमांशु के साथ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर पहुंची, जहां प्रभारी निरीक्षक महावीर प्रसाद ने महिला यात्री की आईडी व यात्रा के सम्बन्ध मे तस्दीक कर  सोने की चैन मय पेंडल व दो अंगूठी नगद 3450 रूपये लौटा दिये। इन गहनों की कीमत एक लाख 20 हजार रुपये बताई है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज