परिवार व अटल सुहाग की कामना को लेकर किया दशा माता का पूजन
भीलवाड़ा (सम्पत माली) दशा माता के पर्व पर आज महिलाओं ने सुख-समृद्धि के साथ पारिवारिक दशा सुधारने की कामना दशा माता से की। माता पार्वती की स्वरूप दशा माता के पूजन का यह अवसर कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर शुक्रवार को मिला। सोलह शृंगार कर सुहागिन महिलाएं सुबह से जुट गई थी, जहां पीपल का पेड़ है। सामूहिक रूप से राजा नल और रानी दमियंती की कथा भी सुनी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें