एमजीएच की छत से गिरे मजदूर ने तोड़ा दम, सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी सहित दो घायल

 

 भीलवाड़ा हलचल। महात्मा गांधी अस्पताल की छत से गिरने से घायल मजदूर की उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि कमालपुरा के पास दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी सहित दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। 
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले का रामसिंह पुत्र रामलखन यहां एमजीएच में ठेकेदार के अधीन मजदूरी कर रहा था, जो 16 मार्च को एमजीएच की छत से गिरकर घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के कनक अस्पताल ले जाया गया, जहां 23 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को परिजन शव को यहां ले आये, जिसका पोस्टमार्टम आज भीमगंज पुलिस ने करवाया।
इसी तरह एक अन्य हादसा बनेड़ा थाना इलाके में हुआ। एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि पुर थाने के बलियाखेड़ा निवासी भैंरू 40 पुत्र देवीलाल माली, पत्नी सहित बनेड़ा से अपने गांव बाइक से लौट रहा था। कमालपुरा के नजदीक इसकी बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में भैंरू, इसकी पत्नी व दूसरी बाइक का चालक घायल हो गया। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां भैंरू की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी पत्नी को प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि दूसरी बाइक चालक को भर्ती कर लिया गया। पुलिस ने भैंरू माली के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज