त्यौहारों को लेकर कस्बे में पुलिस और प्रसाशन ने रुट मार्च निकाला
मांडल( चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- आने वाले त्यौहारों को लेकर कस्बे में पुलिस और प्रसाशन ने रुट मार्च निकाला। रविवार सुबह उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचंद, तहसीलदार मदन परमा,र थानाधिकारी विनोद मीणा के नेतृत्व में पुलिस थाना से रुट मार्च शुरू हुआ जो कस्बे के बस स्टैंड प्रताप नगर सब्जी मंडी सदर बाजार सहित पुरे कस्बे में होकर पुनः थाना पहुच कर सम्पन्न हुआ। रुट मार्च में ग्राम विकास अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी पवन मंडोवरा आदि लोग मौजूद थे। अधिकारियों ने आमजन को होली के त्यौहार की बधाई देते हुए होली, शीतलासप्तमी सहित सभी त्यौहार शांंतिपूर्वक मनाते की अपील की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें