एनजीओ, फाउंडेशन, ट्रस्टों के साथ प्रशासन का दो दिवसीय संवाद 12 और 13 अप्रैल को
भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वेच्छिक़ संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहे स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के द्वारा प्रशासन और एन जी ओ, फाउंडेशन, ट्रस्ट एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मध्य 12 व 13 अप्रैल को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल, भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा। विभिन्न संगठनों को राज्य के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्राप्त होने वाले सरकारी अनुदान से संबंधित समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जायेगा। उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे होगा जिसमें जिला...