| भीलवाड़ा। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के स्टेट कॉर्डिनेटर अजय गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्वेच्छिक़ संगठनों की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहे स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर के द्वारा प्रशासन और एन जी ओ, फाउंडेशन, ट्रस्ट एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के मध्य 12 व 13 अप्रैल को दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम टाउन हॉल, भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा। विभिन्न संगठनों को राज्य के विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्राप्त होने वाले सरकारी अनुदान से संबंधित समस्याओं का समाधान का प्रयास किया जायेगा। उद्घाटन सत्र सुबह 9 बजे होगा जिसमें जिला कलक्टर , पुलिस अधीक्षक एवं अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन किया जायेगा। संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वेच्छिक़ संगठनों के राज्य की उन्नति में सहयोग का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। इस पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन कर ऑडियो,वीडियो के माध्यम से समझाया जायेगा। प्रथम दिन के शेष चार सत्रों में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की विशेष योग्यजन गरिमामय पहचान की ओर एक कदम, चिकित्सा विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य सबका अधिकार,जनजाति विकास व चुनौतियां व नागरिक सुरक्षा, नागरिक मित्र इत्यादि सम्बंधित विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतिकरण, योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों पर पारस्परिक परिचर्चा व संवाद किया जायेगा। इस कार्यक्रम में एनजीओ, फाउंडेशन, ट्रस्टों के प्रतिनिधि दोनों दिन भाग लेंगे। संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन वीएसडीसी पोर्टल के महत्व, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फ़िल्म द्वारा समझाया जायेगा। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,श्रम व रोजगार विभाग, कृषि पशुपालन, शिक्षा, ग्रामीण विकास व पंचायती राज, वन और पर्यावरण विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का विभागीय अधिकारियो के द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा और योजनाओं के क्रियान्वयन में चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की जायेगी। इस कार्यक्रम मे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री रामलाल जाट कैबिनेट मंत्री व समापन सत्र के मुख्य अतिथि धीरज गुर्जर अध्यक्ष राजस्थान बीज निगम (राज्य मंत्री दर्जा) रहेंगे। अध्यक्षता मुमताज मसीह (राज्य मंत्री दर्जा )अध्यक्ष स्वेच्छिक़ क्षेत्र विकास केंद्र जयपुर करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि गायत्री देवी विधायक सहाड़ा रहेगी। 24 अप्रैल से 30 जून तक लगेंगे महंगाई राहत कैंप बैठक में एडीएम डॉ गोयल ने बताया कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक मंहगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप में गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी देकर पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें