पेच के श्री हनुमान जन्मोत्सव ठाट बाट से मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण, 21 बोरी नुकती प्रसाद का होगा वितरण
भीलवाड़ा (हलचल)। बालाजी मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति श्री हनुमान जन्मोत्सव चैत्र शुक्ला पूर्णिमा गुरुवार दिनांक 6 अप्रैल 2023 को अत्यंत ही धूमधाम से मनाया जाएगा । इसकी सभी तैयारियां बजरंग मंदिर ट्रस्ट के जगदीश चंद्र मानसिंहकाअनिल कुमार मानसिंहका के निर्देशन में पूरी की जा चुकी है । संपूर्ण बालाजी मार्केट एवं मंदिर में आकर्षक स्वचालित विद्युत सज्जा मार्केट के दोनों तरफ भव्य प्रवेश द्वार मंदिर में संपूर्ण उत्सव वैदिक रूप से संस्कृति के अनुरूप ही होगा प्रातः 6:15 पर मंदिर शिखर पर पूजन उपरांत ध्वजा स्थापना भीलवाड़ा सांसद सुभाष जी बहेडिया द्वारा कर कार्यक्रम का आरंभ होते ही अखंड हनुमान चालीसा संगीतमय पाठ शुरू होगा जो 24 घंटे अनवरत जारी रहेगा । इसी क्रम में प्रातः 9 से हनुमान जी महाराज का वाल्मीकि सुंदरकांड से दुग्ध अभिषेक दिन में 12 बजे स्वर्ण चोला छप्पन भोग महाआरती जन्मोत्सव दर्शन एवं 21 बोरी शक्कर से बनाए नुकती प्रसाद वितरण कार्यक्रम रहेंगे साय 6:00 से श्री हनुमान जी महाराज के वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा फूल बंगले में विराजे दर्शन एवं रात्रि 8 बजे से भीलवाड़ा की ख्यातनाम संगीत मंडलियों द्वारा विभिन्न संगीतमय स्वरों में हनुमान चालीसा पाठ होंगे सभी भक्त सुविधानुसार यथा समय अनुसार इस अनुष्ठान में भाग ले सकते हैं मंदिर के सभी भक्त इस आयोजन को सफल बनाने हेतु लगे हुए हैं भीड़ की अधिक संभावना के कारण पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है पंडित आशुतोष शर्मा ने सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने का अनुरोध किया है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें