| भीलवाड़ा हलचल। रूपाहेली मे आम चौखला बाबा रामदेव मंदिर बलाई सालवी समाज की मंदिर परिसर मे 210 गांवो के समाज के पंच पटेलो और नव युवाओ की विशाल बैठक श्री रामदेव मंदिर आम चौखला बलाई समाज सेवा संस्थान की ओर से समाज सुधार, समाज एकता एवं शिक्षा को लेकर समाज के वयोवृद्ध नेता भैरूलाल बलाई के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में बाबा राम देव समता आंदोलन के प्रदेश संयोजक दयाराम दिव्य ने विचार व्यक्त कर समाज को एक होकर सामाजिक राजनैतिक एकता का आहवान किया। उन्होंने समाजजनांे को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज समय समाज के साथ-साथ सनातन धर्म को संगठित करने का है, जो लोग एकता मंे बाधक बन रहे है, आने वाला समय उनके लिये बाधाओं भरा होगा, इसलिए समाज का बहुसंख्यक तबका आज भी असंगठित होकर समस्याओं से ग्रसित है तथा विकास के लिये संघर्ष कर रहा है। समय रहते समाज के लोग संगठित नहीं हुये तो गलत लोग हमारा नेतृत्व कर शोषण करेगें। आप लोग देख रहे है कि पंचायतराज से लेकर हर क्षैत्र मंे आरक्षित वर्ग की सीटों पर नेतृत्वहीन लोगों को खड़े कर राज कर रहे है। आज बलाई सालवीं समाज राजस्थान का सबसे बड़ा अनुसूचित जाति वर्ग का समाज होकर सनातन धर्म की रीढ़ की हड्डी है, लेकिन सामाजिक एकता के अभाव में अपना प्रदर्शन सही तरीके से नहीं कर पा रहे है। समाज के वयोवृद्ध नेता भैरूलाल बलाई ने समाज की विभिन्न उपजातियों के नाम से प्रचलित समाज को एकमंच पर आने का आव्हान करते हुये कहा कि समाज में मतभेद हो सकते है, लेकिन मनभेद नहीं है, जो लोग हमें कमजोर समझते है वो ऐसी भूल कभी नहीं करें क्योंकि समाज हमेशा खादी, स्वराज एवं सादगी का प्रतीक रहा है। बैठक में बलाई समाज के जिला मुख्यालय पर स्थित जोधड़ास में छात्रावास के निर्माण को लेकर समिति अध्यक्ष भंवरलाल बलाई ने छात्रावास निर्माण में समाज के पंचपटेलों को एवं युवाओं को शिक्षा के क्षैत्र में सहयोग करने का आव्हान किया। बैठक मे समाज के विभिन्न व्यक्ताओं ने मंदिर समस्या के साथ जिले मे बाबा रामदेव म़दिरो के संरक्षण एवं युवाओ को हर क्षेत्र मे डंका बजाने की हुंकार भरी। रूपाहेली मंदिर सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाश बलाई ने समाज के बीच में मंदिर निर्माण एवं मंदिर की पूर्णाहूति सहित समाज द्वारा दिये गये सहयोग एवं मंदिर के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत आगामी 20 अप्रैल को आयोजित बैठक में पधारने की घोषणा की। बैठक में समाज के वयोवृद्ध भैरू लाल मेहरडा, बलाई समाज नवयुवक समिति अध्यक्ष भंवर लाल बलाई धुल खेडा, श्याम लाल सालवी रूपाहेली, तेजु राम बलाई, गोविंद बलाई पांसल, रामचंन्द्र सालवी हलेड, जगदीश सालवी, नारायण बलाई, छोटु लाल बलाई, गोपी लाल सालवी बिलिया, राजु पहाड़िया, जमनालाल बलाई, गोपाल मेघवंशी, उदय लाल बलाई, भैरूलाल बलाई सुवाणा, भगवान जी सालवी पिथास सहित बडला, सवाईपुर आकोला, दांथल, धुमडास कोदुकोटा, आरजिया, हरणी, सांगानेर, अगरपुरा, फतेहगढ़, कांदा, सोपुरा, कोटडी, सुवाणा, हमीरगढ, भीलवाडा, मांडल ब्लाक सहित सैकडो गांवो के पंचो, जन प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारीयो युवा शक्ति ने उपस्थित थे। | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें