महावीर जयंती के अवसर पर फाउंडेशन द्वारा 250 फूड पैकेट बांटे
भीलवाड़ा आज भगवान महावीर की जयंती के शुभ अवसर पर जवाहर फाउंडेशन, पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं लायंस क्लब रूबी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में आजाद नगर कुंभा सर्किल क्षेत्र की बस्तियों में बांटे गए 250 फूड पैकेट गौरतलब है कि जवाहर फाउंडेशन के द्वारा भीलवाड़ा शहर के 2 स्थानों में *स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के माध्यम से एक रुपए में भोजन उपलब्ध कराई जा रही है | मौजूदा रसोई क्रमश: गजाधर मानसिंह धर्मशाला रेलवे स्टेशन तथा गायत्री आश्रम भीलवाड़ा मैं मौजूद दोनों सैंटरो में बड़ी संख्या में प्रतिदिन 300 से 500 लोगों को ₹1 में शाकाहारी, सात्विक ,संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि पिछले कई महापुरुषों के पावन दिन के अवसर पर संस्था द्वारा निरंतर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन, निशक्तजन, दिहाड़ी मजदूर, बच्चे एवं कच्ची बस्तियों में अपने सामाजिक सरोकार के तहत खाद्य सामग्री एवं फूड पैकेट बांटने का कार्यक्रम जारी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि *शहरी आजीविका मिशन के जिला आयोजन अधिकारी अमृत लाल खटीक* मौजूद थे इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान सरकार की प्रस्तावित योजना इंदिरा रसोई से सभी को अवगत कराया और ₹8 में भरपेट भोजन उपलब्ध होने की योजना भी बताई उन्होंने कहा दोनों समय मौजूद इलाके में विभिन्न सेंटरों के माध्यम से इंदिरा रसोई आमजन को राहत पहुंचा रही है सभी को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आवाहन किया इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मानसिंहका, लायंस क्लब रूबी से अध्यक्ष स्वाति सोडाणी और सचिव रेखा अजमेरा, पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंह ,महिला अध्यक्ष रामावती, महिला उपाध्यक्ष अनुराधा झा ,हेमा महात्मा ,अनिता सोनी, साधना रंगरेज, मधु शर्मा सनराइज सिक्योरिटी से जुगल बंजारा पत्रकार राजेंद्र शर्मा तथा आरएसडब्ल्यूएम के सीएसआर मैनेजर लोकेंद्र पांड्या इत्यादि मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें