जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा हलचल।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भीलवाड़ा टीम ने एसीबी मुख्यालय के आदेश से शनिवार को जहाजपुर थाना प्रभारी दूलीचंद गुर्जर के जहाजपुर स्थित सरकारी आवास और अलवर जिले में स्थित मकान पर सर्च की। एसीबी का कहना है कि थाना प्रभारी पर आरोप है कि करीब  6 माह पहले जहाजपुर के एक ट्रैक्टर मालिक से बजरी वाहन नहीं पकडऩे की एवज में उनके पिता ने दो लाख रुपये लिये थे। रिश्वत की राशि कहीं और नहीं, बल्कि जहाजपुर थाना परिसर में स्थित बैरक में ली गई। इसे लेकर  3 अप्रैल 2023 को ट्रैक्टर मालिक ने एसीबी महानिदेशक को शिकायत के साथ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को दी । इसमें थाना प्रभारी के पिता 500-500 रुपये का बंडल लेते दिखाई दे रहे हैं। इस शिकायत पर  थाना प्रभारी व उनके पिता के खिलाफ एसीबी ने केस दर्ज कर लिया। 
यह जानकारी एसीबी स्पेशल यूनिट के उपाधीक्षक शिवप्रकाश टेलर ने हलचल को दी। टेलर ने बताया कि जहाजपुर निवासी कैलाश पुत्र नाथुलाल खटीक ने एसीबी महानिदेशक को यह शिकायत दी।  कैलाश खटीक ने शिकायत में बताया कि उसके 4 ट्रेक्टर बजरी में चलते हैं,जिनकी रायल्टी काटी जाती हैं । फिर भी जहाजपुर थाना अधिकारी दुलीचन्द गुर्जर व उसी थाने के सिपाही देशराज गुर्जर बेल्ट नं. 1706 उससे 5000 रूपये प्रति माह प्रति ट्रेक्टर के लेते हैं । चार ट्रेक्टरों की राशि 20 हजार रूपये बनती हैं । कैलाश खटीक ने आरोप लगाया कि आज से लगभग 9  माह पहले थाना अधिकारी ने उसे फोन कर बुलाया और कहा कि  आप, बीस हजार रूपये प्रतिमाह आपके ट्रैक्टर चलाने के एवज में मुझे देते हो । अगर आप चाहे तो मुझे वन टाइम सेटलमेन्ट में पांच लाख रूपये दे दो तो मुझे प्रतिमाह बंधी देने की आवश्यकता नहीं हैं। आपके ट्रेक्टरों को मैं अथवा थाने का कोई भी पुलिसकर्मी नहीं रोकेंगे। 
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि थाना अधिकारी ने उससे मांगी गई पांच लाख रूपये की एवज में राशि उनके पिता  को देने के लिये कहा। थाना अधिकारी गुर्जर के पिता 14 सितंबर 2022 को थाना जहाजपुर में आये हुये थे। इस पर वह 14 सितंबर 2022 में थाना जहाजपुर में गया,  तो ऊपर की बैरक   में थाना अधिकारी दुली चन्द गुर्जर के पिताजी खाना खा रहे थे।शिकायतकर्ता ने उनकों कहा कि मैं कैलाश खटीक हूं । तो उन्होंने कहा कि आओ बैंठो । खाना खाने के बाद शिकायतकर्ता ने उनको 2 लाख रूपये दे दिये। ये राशि उन्होंने लेकर अपने पास रख ली और उन्होंने कहा कि इससे काम नहीं चलेगा । 5 लाख रूपये देने पडेंगे । इस पर शिकायतकर्ता ने कहा कि 3,00,000/- रूपये की कही से व्यवस्था करता हूं ।  इसके पश्चात थाना अधिकारी के पिता ने कहा कि आप ट्रेक्टर निश्चित होकर चलावे । मेरा बेटा आपको कभी परेशान नहीं करेगा और कभी किसी प्रकार की समस्या हो तो मेरे को बताना । मैं, मेरे बेटे को कह दूंगा। शिकायत में बताया गया है कि घटना की पूरी विडियों रिकार्डिंग एवं ऑडियो रिकार्डिंग उसके पास में हैं । 

शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया कि उसने थाना अधिकारी दुलीचन्द गुर्जर को रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे 3 लाख रूपये नहीं देने के कारण 2 अप्रैल 2023 को सुबह लगभग आठ बजे रायल्टी नाका छाबडिय़ा चौराहे पर पैसे जमा करवा कर चौधरी धर्मकांटे पर बजरी का वजन रवन्ना कटवाने जा रहा था, तभी  सिपाही देशराज गुर्जर ने थाने के बाहर रूकवाया और कहा कि सीआई. साहब हनुमान नगर गये हैं । सीआई साहब ने मुझे कहा है कि कैलाश खटीक से तीन लाख रूपये ले लेना। नहीं दे तो ट्रेक्टर थाने में खड़ा करवा देना । उसके द्वारा तीन लाख रूपये नहीं देने पर ट्रेक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया, जबकि बजरी लीज धारक द्वारा मेरे ट्रेक्टर की ऑन लाईन रवन्ना पर्चियां कटवाई जाती हैं उसका कोई भी ट्रेक्टर बिना रॉयल्टी नहीं चलता हैं।
महानिदेशक, एसीबी को दी गई इस शिकायत पर एसीबी ने थानाप्रभारी व उनके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसी को लेकर आज एएसपी बृजराज सिंह चारण, उपाधीक्षक शिवप्रकाश टेलर मय टीम के जहाजपुर थाने पहुंचे और सीआई गुर्जर के सरकारी आवास पर सर्च कर जांच-पड़ताल की। उपाधीक्षक टेलर ने बताया कि एक अन्य टीम सीआई गुर्जर के अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके में स्थित आवास पर सर्च करने पहुंची है।   

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली