राजकीय आवासीय कॉलोनी में चोरों का उत्पात, 3 सूने क्वाट्र्स से नकदी व गहने उड़ाये
भीलवाड़ा हलचल। जिले के मांडलगढ़ कस्बे में पंचायत समिति की राजकीय आवासीय कॉलोनी के साथ ही प्रधानमंत्री मॉडल आवास गृह पर चोरों ने धावा बोलते हुये नकदी व सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस की माने तो तीनों क्वाटर््र सूने थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार, पंचायत समिति माण्डलगढ़ की राजकीय आवासीय कोलोनी में 5 अप्रैल की रात क्वार्टर संख्या 9, 5 एवं प्रधानमंत्री मॉण्डल आवास गृह ।। में चोरों ने उत्पात मचाते हुये वारदात को अंजाम दिया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें