4 लाख के मुआवजे के आश्वासन पर 5 घंटे बाद खुला जाम, पोस्टमार्टम के बाद सुबह सौंपा युवती का शव

 


 भीलवाड़ा हलचल।  जिले के मांडल थाना क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज पर पिकअप से कुचलकर युवती की मौत के बाद मुआवजे को लेकर सोमवार शाम लगाया जाम 5 घंटे बाद मिले 4 लाख रुपये मुआवजे के आश्वासन पर खुल पाया। वहीं मंगलवार सुबह युवती का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।  
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने कहा कि मांडल निवासी वसीम मोहम्मद और उनकी भतीजी मुश्कान 18 पुत्री जाहिद हुसैन भीलवाड़ा से खरीदारी कर मांडल जा रहे थे। मांडल में रेलवे ओवरब्रिज पर सल्जर फैक्ट्री से निकल कर भीलवाड़ा की ओर जा रही पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर से मुश्कान बाइक से उछल कर रोड़ पर जा गिरी और पिकअप के टायर तले कुचल गई। हादसे में मुश्कान की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मांडल अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। वहीं दूसरी और हादसे की खबर के बाद भीड़ जुट गई। भीड़ में शामिल लोग अस्पताल के बाहर भीलवाड़ा-आसींद-ब्यावर मार्ग पर बैठ गये। टायर जलाकर प्रदर्शन किया और 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। परिजनों ने भीड़ को ऐसा करने से मना भी किया, लेकिन भीड़ में शामिल लोग जिद पर अड़े रहे। 
शाम सवा छह बजे लगे जाम के चलते कई वाहनों चक्के थम गये। उधर, जाम लंबा होता देखकर पुलिस ने वाहनों को कोलीखेड़ा मार्ग पर डायवर्ट कर दिया। भीड़ की मांग को लेकर सल्जर फैक्ट्री प्रबंधन से लगातार बातचीत चलती रही। करीब 5 घंटे बाद रात सवा ग्यारह बजे 4 लाख रुपये का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही जाम खुल पाया। इससे पहले मांडल, करेड़ा, बागौर सहित अन्य थानों से पुलिस जाब्ता मौके पर बुलवा लिया गया था। पुलिस ने मुश्कान के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह करवा दिया।  
जाम स्थल पर ही खोले रोजे
पुलिस ने बताया कि मांडल अस्पताल के बाहर जाम लगाकर लोग बैठे थे। इस दौरान रोजा खोलने का वक्त हो गया। ऐसे में जाम स्थल पर ही व्यवस्था कर रोजा खोला गया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली