टायर की हवा निकली, कांच टूटी स्कॉर्पियो जंगल में छोड़ भागे तस्करे, मिला 52 किलो डोडा-चूरा
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। मुशी-उपरेड़ा सड़क के पास जंगल में लावारिस स्कॉर्पियो को पुलिस ने 52 किलो डोडा-चूरा सहित जब्त कर लिया। बनेड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बनेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि गुरुवार रात 10.20 बजे बनेड़ा पुलिस को दूरभाष पर मुखबिर से सूचना मिली कि सरहद मुशी-उपरेडा रोड के पास जंगल में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है। उसके आगे-पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। स्कॉर्पियो में मादक पदार्थ हो सकता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें