मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक
भीलवाड़ा हलचल । उदयपुर हाइवे स्थित शिवनगर के पास सड़क किनारे खड़े परिवार को बेकाबु बोलेरो चपेट में लेने के बाद डिवाइड से टकराकर हाइवे से नीचे गली में उतर गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि घायल बालक के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम तय था और इसी के लिए यह परिवार ननिहाल पक्ष को आमंत्रित करने के लिए भादू से आया था। इस घटना की खबर जब भादू पहुंची तो वहां शोक छा गया। बाइक को भी लिया चपेट में |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें